<br /><br />#himachalnews #kangra #navratri<br />कांगड़ा के श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलने वाले शरदीय नवरात्रों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नवरात्रों के उपलक्ष में मंदिर के वरिष्ठ पुजारी ओम व्यास ने जानकारी देते हुए कहा कि चामुंडा मंदिर व शिवालय को ताजे फूलों से सजाया गया है। नवरात्रों के दौरान यज्ञशाला में 51 विद्वान पंडित आचार्य बालकराम की अगुवाई में 9 दिन तक यज्ञ अनुष्ठान करेंगे ।